झुंझुनूं : खेतानो का मोहल्ला स्थित निज निवास पर सत्यनारायण खेतान के 100 वर्ष पूर्ण होने पर खेतान परिवार ने खुशी के साथ उनका सौवा जन्म दिवस मनाया। इस अवसर पर श्री गोपाल गौशाला एवं नंदी शाला में गायों को मीठा दलिया सवामणी भोग अर्पित किया गया, हवन यज्ञ एवं प्रसाद का आयोजन किया गया। इससे पूर्व संध्या पर सुंदर कांड एवं भजन कीर्तन के आयोजन में आनंद शर्मा एंड पार्टी ने अपनी संगीतमयी वाणी से परिवार व श्रोता भक्तों को देर रात तक बांधे रखा। रविवार को श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, सचिव नेमी अग्रवाल, पीआरओ डॉ.डी.एन.तुलस्यान एवं श्यामसुंदर जालान सहित अन्यजन ने सत्यनारायण खेतान को दुपट्टा एवं साफा ओढाकर माल्यार्पण के साथ गौ माता का प्रतीक चिन्ह भेंट किया एवं उन्हें बधाई देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। हवन यज्ञ का समापन आरती के साथ हुआ जिसके पश्चात खेतान परिवार की ओर से बाकरा राजकीय स्कूल के जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को वस्त्र वितरण भी किए गए।
इस अवसर पर पधारे शहर की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित अन्य गणमान्य जन ने प्रसाद में भाग लिया एवं खेतान परिवार के चौथमल, सुरेश कुमार, नवल किशोर, शिवप्रकाश, नरेश कुमार, सुनील कुमार, संजय, संदीप, उमेश, राकेश, सौरभ, कृष्ण मुरारी, नवीन, आलोक एवं प्रवीण, रमेश माखरिया, काशी प्रसाद नवलगढ़िया, मुरारी लाल पोद्दार, महेश सराफ, विनोद टांईवाला, अजय कुमार मोदी एवं अनिल बंसल ने सभी आगंतुकों का आतिथ्य किया।