झुंझुनूं : वीरों की धरती है झुंझुनूं:यहां की मिट्टी को नमन, यहां की माताओं को सलाम, पूर्व केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह झुंझुनूं आए, शहीदों को किया नमन

झुंझुनूं : पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एक दिवसीय दौरे पर झुंझुनूं आए। उन्होंने यहां अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के दो दिवसीय राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में भाग लिया। इससे पहले उन्होंने शहीद स्मारक पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि दी की।

इस दौरान मेजर जनरल अनुज माथुर, मेजर जनरल नरपत सिंह राजपुरोहित सहित काफी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि झुंझुनूं वीरों की धरती है, सबसे ज्यादा शहीद इस माटी ने दिए है। मैं यहां की माताओं को सलाम करता हूं, जिन्होंने ऐसे लाल पैदा किए।

इसके बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के खेती शक्ति मंदिर परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय वार्षिक अधिवेशन में भाग लिया। उन्होंने कहा कि यहा आकर खुद को गौरवान्वित महसूस करता हूं, झुंझुनूं वीरों की धरती है, मेरा सौभाग्य है की मुझे इस धरती पर आने का मौका मिला।

कार्यक्रम में वीरांगनाओं व शौर्य पदक विजेताओं का सम्मान किया गया। बैठक में पूर्व सैनिक पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। अधिवेशन में संघ के महासचिव कमांडर बनवारीलाल के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिया गया। सह प्रांत प्रचारक बाबूलाल लोहागढ के नेतृत्व में संघ की रीति नीति व राष्ट्र निर्माण में योगदान पर चर्चा की गई।

जेएनयू जयपुर के प्रोफेसर उमेद सिंह राठौड़, प्रदेश संगठन मंत्री कैप्टन हनुमान सिंह, राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ जेपी शर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर परवेज हुसैन ने भी बैठक को संबोधित किया। देश और समाज को मजबूत करने का संकल्प लिया। समाज व युवाओं को दिशा दिखाने के लिए चर्चा की गई।

कार्यक्रम में वीरांगनाओं व शौर्य पदक विजेताओं का सम्मान किया गया। बैठक में परिषद के जिलाध्यक्ष रामनिवास डूडी, राजस्थान गौरव सेनानी शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजवीर चनाना, झुंझुनूं ब्लॉक के अध्यक्ष कैप्टन सीताराम धींवा, चिड़ावा ब्लॉक के सचिव नायब सूबेदार जयसिंह बराला, हवलदार प्रमोद नेहरा, सूबेदार शिवपाल, सूबेदार महिपाल, हवलदार सुभाष कुमार, हवलदार महेश कुमार, कैप्टन सहीराम बुडानिया, सूबेदार राकेश भांबू सहित प्रदेशभर के पूर्व सैनिक मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget