जयपुर : जयपुर में बिजनेसमैन के परिवार को सड़क पर पीटा, VIDEO:कार टकराने पर प्रेग्नेंट पत्नी को भी पीटा, भीड़ देखती रही

जयपुर : जयपुर में कार सवार बिजनेसमैन और उनके परिवार के साथ सड़क पर पीटने (रोड रेज) का मामला सामने आया है। बिजनेसमैन ने कार टकराने पर कुछ युवकों को टोका था। बिजनेसमैन और उसकी प्रेग्नेंट पत्नी की पिटाई की गई। पुलिस को बुलाने की कोशिश कर रही नाबालिग बेटी को दौड़ाया गया। करीब आधे घंटे परिवार को भीड़ खड़े होकर पिटता देखती रही। झगड़े की सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीड़ित सहित चार लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया। दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस मुकदमें दर्ज करवाए गए है।

टक्कर मारने की बात को लेकर टोकने पर कार में बैठे चारों युवकों ने सतीश से गाली-गलौच कर मारपीट करना शुरू कर दिया।
टक्कर मारने की बात को लेकर टोकने पर कार में बैठे चारों युवकों ने सतीश से गाली-गलौच कर मारपीट करना शुरू कर दिया।

पुलिस ने बताया कि सेक्टर-11 प्रताप नगर निवासी सतीश (38) का गारमेंट्स का बिजनेस है। बिजनेसमैन सतीश की बेटी सिया ने थाने में FIR दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि 25 अक्टूबर की रात सतीश अपनी प्रेग्नेंट वाइफ निशा (35) और बेटी सिया (15) के साथ ढाबे पर खाना खाने गए थे। रात करीब 10 बजे परिवार कार से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान द्वारकापुरी सर्किल पर दूध लेने रुके। इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। कार से उतरकर सतीश ने दूसरी कार में सवार युवकों को टोका। टक्कर मारने वाली कार में सवार चारों युवक उसके साथ गाली-गलौच कर मारपीट करने लगे।

बिजनेसमैन सतीश से लाठी-डंडे से मारपीट की गई। आधे घंटे तक मारपीट के दौरान भीड़ खड़ा होकर देखती रही।
बिजनेसमैन सतीश से लाठी-डंडे से मारपीट की गई। आधे घंटे तक मारपीट के दौरान भीड़ खड़ा होकर देखती रही।

आधे घंटे तक पीटते रहे युवक, भीड़ देखती रही
पीड़िता निशा ने बताया कि पति सतीश की पिटाई के दौरान आरोपियों के 15-20 लोग ओर आ गए। लाठी-डंडे से पति सतीश से मारपीट करने लगे। सतीश को बचाने की कोशिश की तो मेरे साथ भी धक्का-मुक्की कर मारपीट की गई। सतीश ने बेटी सिया को पुलिस को बुलाने को कहा। बेटी सिया थाने की तरफ जाने लगी तो चार लोग उसके पीछे दौड़ पड़े। पुलिस से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की तो कॉल नहीं लगा। करीब आधे घंटे तक परिवार से मारपीट होती रही। वहां खड़ी भीड़ देखती रही।

दोनों तरह से दर्ज हुए मुकदमें
SI मुकेश कुमार ने बताया कि झगड़े की सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत स्थिति पर काबू पाया। कार एक्सीडेंट को लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौच हो गई थी। इसके बाद सतीश से मारपीट हुई। बीच बचाव के दौरान उसकी पत्नी निशा के भी चोट लगी। तुरंत कार्रवाई कर सतीश सहित चार लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

बिजनेसमैन सतीश से मारपीट के दौरान बीच बचाव के दौरान उसकी पत्नी निशा के भी चोट लगी।
बिजनेसमैन सतीश से मारपीट के दौरान बीच बचाव के दौरान उसकी पत्नी निशा के भी चोट लगी।

सतीश का मेडिकल करवाया गया, इसमें ज्यादा मात्रा में शराब का सेवन करना सामने आया है। सतीश की बेटी सिया ने परिवार से मारपीट की शिकायत दी है। वहीं, रामनगरिया निवासी लखविंदर सिंह की ओर से दी रिपोर्ट में मारपीट, चोरी सहित धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया है।

>
Rio de Janeiro
17 Abr
27°C
18 Abr
27°C
19 Abr
29°C
20 Abr
24°C
21 Abr
23°C
22 Abr
23°C
23 Abr
25°C
>
Rio de Janeiro
17 Abr
27°C
18 Abr
27°C
19 Abr
29°C
20 Abr
24°C
21 Abr
23°C
22 Abr
23°C
23 Abr
25°C
Weather Data Source: weather in Rio de Janeiro
Light
Dark