खेतड़ी : सड़क पर फैले कीचड़ से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:प्रशासन से की सड़कें दुरुस्त करने की मांग, आंदोलन करने की दी चेतावनी

खेतड़ी में पिछले छह माह से टूटी सड़कों के कारण आमजन को काफी परेशानी का करना पड़ रहा है। सड़क व सीवरेज का काम कर रही ठेका कंपनी के लापरवाही के खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है, जिसको लेकर बार-बार प्रशासन को अवगत कराए जाने के बावजूद भी ग्रामीणों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। टूटी सड़क व आम रास्ते में फैले कीचड़ से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने प्रशासन से टूटी सड़क पर फैले कीचड़ को साफ कर सड़क दुरुस्त कराने की मांग की है।

बाइक चालक हो रहे हादसे का शिकार

ग्रामीणों ने बताया कि अजीत अस्पताल से कस्बे में जाने वाली वार्ड नंबर 14 व 17 की सड़क टूटी हुई होने की वजह से उसमें नालियों का पानी जमा हो गया। जिससे पूरे रास्ते में कीचड़ फैला हुआ है। सड़क पर कीचड़ जमा होने से वहां से गुजरने वाले बाइक चालक पानी में गिरने से हादसे का शिकार हो रहे हैं।

ग्रामीण चिंटू सुरोलिया ने बताया कि सीवरेज के लिए छह महीने पहले सड़क को तोड़ा गया था। ठेका कंपनी ने आगे की सड़क को बना दिया गया, लेकिन मुख्य सड़क से सौ मीटर सड़क को बिना बनाए ही अधूरी छोड़ दी, जिससे उसमें पानी भरने से कीचड़ हो जाता है। सड़क पर पानी जमा होने से हुआ कीचड़ से राहगीर परेशान हो रहे हैं तथा यहां से गुजरने वाली महिलाएं भी फिसल कर गिर चुकी हैं। सड़क पर पानी जमा होने से राहगीरों के कीचड़ के छिटे लगने से कपड़े भी खराब हो जाते हैं।

आंदोलन करने की दी चेतावनी

साथ ही कहा कि टूटी सड़क के लिए कई बार शिकायत कर चुके हैं,लेकिन अभी तक समाधान नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि यदि ठेका कंपनी व प्रशासन की ओर से जल्द ही समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीणों की ओर से विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर सुंदरलाल, दुलीचंद, संदीप, किशन, रवि, संजय, राकेश, विकास, सुनील, रजत, विकास कुमावत सहित अनेक लोग मौजूग रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget