हनुमानगढ़ : पंचतत्व में विलीन हुए शहीद मेजर विकास भांभू, 9 माह की पुत्री ने दी मुखाग्नि, अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

हनुमानगढ़-टिब्बी : अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में शुक्रवार को सेना के हेलीकॉप्टर रूद्र के क्रेश होने से शहीद हुए मेजर विकास भांभू सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। पैतृक गांव रामपुरा उर्फ रामसरा में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। 9 माह की पुत्री ने उन्हें मुखाग्नि दी। शहीद के अंतिम दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।

इससे पूर्व प्रभारी मंत्री गोविंद राम मेघवाल सहित जनप्रतिनिधियों और सेना के अधिकारियों ने शहीद मेजर विकास भांभू के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए। इस दौरान राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। उनको मुखाग्नि उनकी नौ माह की पुत्री ख्वाहिश के हाथ से दिलवाई गई।

इस दौरान हजारों लोगों ने शहीद मेजर विकास भांभू के अमर रहने के नारे लगाए। इससे पूर्व मेजर का पार्थिव शरीर रविवार शाम को सूरतगढ़ एयरवैस पहुंच गया था। जहां से उनके पार्थिव शरीर को रविवार सुबह रामपुरा उर्फ रामसरा लाया गया था। शहीद मेजर विकास भांभू को श्रद्धांजलि देने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महेरीया, राज्यमंत्री केसी बिश्नोई, पवन गोदारा, डूंगर राम गेदर, जिला प्रमुख कविता मेघवाल सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget