झुंझुनूं : नवलगढ़ में राजकीय बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय (पॉलिक्लिनिक) का लोकार्पण कार्यक्रम शनिवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा ने करीब तीन करोड़ रुपए की राशि से सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। पशुधन चिकित्सा में नवलगढ़ को नया आयाम मिला है। डॉ. शर्मा ने कहा कि नवलगढ़ जिला अस्पताल में जल्द ही सीटी स्कैन की सुविधा शुरू होगी। विधायक डॉ. शर्मा ने अस्पताल के भवन और शीतल जल मंदिर का भी उद्घाटन किया।
भामाशाहों का किया सम्मान
कार्यक्रम में भामाशाहों का भी सम्मान किया गया । पशुपालन उपनिदेशक डॉ. राजेश यादव ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में प्रधान दिनेश सुंडा, एसडीओ सुमन सोनल, चेयरमैन शोएब खत्री, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, शिक्षाविद् बीएल रणवां विशिष्ट अतिथि थे। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश जांगिड़ ने आगंतुकों का स्वागत किया।
कई लोग रहे मौजूद
पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ. रामेश्वर सिंह ने आभार जताया। इस मौके पर भामाशाह अशोक शाह, बीडीओ राकेश शर्मा, सीबीईओ अशोक शर्मा, एसीबीईओ महेंद्र सैनी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दयाशंकर जांगिड़, एक्सईएन हरिराम कालेर, पीएमओ डॉ. सुरेश भास्कर, पंसस मनेष कालेर, सरपंच निशा सिहाग तोगड़ा, सुनीता झाझड़िया राणासर, सरपंच रामस्वरुप सैनी झाझड़, रतनलाल बोयल गोवर्धन मीणा नवलड़ी, कपिल ऐचरा जेजूसर, बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट बाबूलाल कुमावत, पार्षद अदनान खत्री आदि मौजूद थे।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले जनमानस शेखावाटी पर फॉलो करें जनमानस शेखावाटी की एंड्राइड एप्लिकेशन को अभी फ्री में डाउनलोड करें, जनमानस शेखावाटी की फेसबुक, यूट्यूब, वेब न्यूज़ को फॉलो करें।