नवलगढ : निजी शिक्षण संस्थान संघ की ओर से शुक्रवार को स्कूल शिक्षा परिवार राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष तथा राज्य शिक्षा परिषद के सलाहकार सदस्य अनिल शर्मा का नवलगढ़ में स्वागत किया गया। निजी शिक्षण संस्थान संघ की ओर से वाहन रैली निकाली गई। भारती पब्लिक स्कूल मे स्वागत कार्यक्रम हुआ।
कोठी रोड पर ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश नेहरा के नेतृत्व में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार दायमा व महासचिव अनिल शर्मा के नेतृत्व में अनिल शर्मा का स्वागत किया। अनिल शर्मा ने कहा कि सरकारी ओर गैर सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के बीच में सरकार द्वारा भेदभाव किया जाया रहा है, उस भेदभाव को रोका जाए, इस बारे में प्रयास किया जाएगा।
निजी स्कूलों को आरटीई का पैसा कई सालों से नहीं मिल रहा है, जिससें स्कूलों की आर्थिक स्थिति खराब चल रही है। अभी तक सरकार के द्वारा आरटीई का भौतिक सत्यापन नहीं हुआ। इस मौके प्रदेश महामंत्री श्रवण बोहरा, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल यादव, हेमरा गुर्जर, संघ के संरक्षक सुभाष बुगालिया, धर्मपाल बुगालिया, कोषाध्यक्ष मनोज यादव, उपाध्यक्ष राजकुमार सैनी , अटलबिहारी सेनी, अटलबिहारी सैनी, राजेन्द्र सैनी, जमीर आरिफ हजारी यादव, रविंद्र शर्मा, तायर खत्री, सुभाष महण, बीरबलसिंह रणवां, मुकेश जाखड़, महेंद्रसिंह शेखावत, प्रदीप जांगिड़, इंद्राज सिंह मील, दीपचंद कुलदीप, कैलाश सैनी सांवरमल सैनी, चौथमल, विनय, विनय पुरोहित, विक्रम सिंह ,तंवर सिंह, मनोज रनला, बाबूलाल सैनी, सुनील शर्मा, बाबूलाल गुर्जर, सौरभ कारी, अंकित सैनी, दीपचंद कुलदीप आदि मौजूद थे।