झुंझुनूं : मुख्यमंत्री के साथ मनाएंगे दिवाली:झुंझुनूं के 8 बच्चे जयपुर के लिए रवाना, कोरोना में अनाथ हुए थे बच्चे

झुंझुनूं : कोरोना के दो साल इस बार दिवाली धूमधाम से मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक इस बार कोरोना में अनाथ बच्चों के साथ दिवाली मनाएंगे। इनमें से 8 बच्चे झुंझुनूं से शामिल है, यह बच्चे कोरोना में अनाथ हो गए थे, इनके सिर से माता पिता का साया उठ गया था। बच्चों को दिवाली पर माता पिता की कमी महसूस ना इसके लिए मुख्यमंत्री ने उनको अपने आवास पर बुलाया है।

शुक्रवार सुबह यह बच्चे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मोहम्मद अशफाक के साथ जयपुर के रवाना हुए।

मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर इन बच्चों के साथ लंच भी किया।

जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि कोरोना के दो साल बाद इस बार दिवाली उत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। अनाथ हुए बच्चांे को माता पिता की कमी महसूस ना हो इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के बच्चे के साथ दीपावली का फेसला किया है। इनमें 9 बच्चे झुंझुनूं से भी शामिल है, जो मुख्यमंत्री के साथ दीपावली मनाएंगे।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले जनमानस शेखावाटी पर फॉलो करें जनमानस शेखावाटी की एंड्राइड एप्लिकेशन को अभी फ्री में डाउनलोड करें, जनमानस शेखावाटी की फेसबुक, यूट्यूब, वेब न्यूज़ को फॉलो करें।

Web sitesi için Hava Tahmini widget