जयपुर : चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा हुए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों पर नाराज, दिया एक माह का अल्टीमेटम

जयपुर : राजस्थान के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आगामी एक महीने में सभी जनता क्लिनिक शुरू करने का अल्टीमेटम दिया हैं। राज्य सरकार ने बजट घोषणा की मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर जनता क्लिनिक खोलने की घोषणा की थी। इसके तहत पूरे प्रदेश में 142 जनता क्लिनिक खोले जाने थे।

लेकिन पूरे प्रदेश में सरकार की घोषणा के करीब 3 साल बाद भी केवल प्रदेश भर में अभी तक मात्र 16 जनता क्लिनिक ही खोले गए है। जिसमें से 12 जनता क्लिनिक तो जयपुर में ही है। प्रदेश के 33 जिलों के आधा दर्जन जिलों में इस क्लिनिक की शुरुआत नहीं हो पाई हैंं। जनता क्लिनिक खोलने की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए चिकित्सा मंत्री मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आगामी एक माह में सभी भर्तियां पूरी करके सभी जनता क्लिनिक शुरू करवाए जाए।

जो काम तीन साल में नहीं हुआ वह एक माह में कैसे होगा संभव ?

जनता क्लीनिक पर एक डॉक्टर, एक स्टाफ नर्स, एएनएम, जीएनएम, फार्मासिस्ट, सहायक कर्मचारी और स्वीपर यहां लगाए जाएंगे। इनकी नियुक्ति जिला स्वास्थ्य समिति और प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए होगी।

जनता क्लिनिक चलाने के लिए भवन लेने होंगे। सीएमएचओ को पीडब्ल्यूडी से भवनों असेसमेंट करवाना होगा। आठ तरह के लैब टेस्ट शुरू करने होंगे। इसके लिए मशीन लगानी होगी। दवा के स्टॉक की व्यवस्था करनी होगी। चिकित्सा विभाग के उच्चाधिकारियों व सभी जिलों के CMHO को यह काम मंत्री के अल्टीमेटम के अनुसार सिर्फ 1 माह में ही करना होगा। अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के सामने एक महीने में टारगेट पूरा करने लक्ष्य तय किया गया हैं। लेकिन जो काम 3 साल में नहीं हुआ वह काम एक माह में कैसे सम्भव होगा?
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले जनमानस शेखावाटी पर फॉलो करें जनमानस शेखावाटी की एंड्राइड एप्लिकेशन को अभी फ्री में डाउनलोड करें, जनमानस शेखावाटी की फेसबुक, यूट्यूब, वेब न्यूज़ को फॉलो करें।
Web sitesi için Hava Tahmini widget