उधमपुर (जम्मू-कश्मीर), 07 मार्च (ANI): जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के संभावित लाभार्थियों का जियो-टैगिंग, सर्वेक्षण और सत्यापन जारी है।
उपायुक्त सलोनी राय ने कहा, “पीएम आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) और प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-U) के लिए सर्वेक्षण जारी हैं। मैं उन सभी से अपील करना चाहूंगी जो अपना घर बनाना चाहते हैं कि वे शहरी क्षेत्रों में अपने नजदीकी नगरपालिका कार्यालय या ग्रामीण क्षेत्रों में बीडीओ (ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर) कार्यालय में जाकर पंजीकरण कराएं। हमें ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 15,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका सत्यापन किया जाएगा… सभी अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करने के लिए मेहनत कर रहे हैं कि कोई भी लाभार्थी योजना से वंचित न रहे। इसके अलावा, पोर्टल पर एक स्वयं-सर्वेक्षण विकल्प भी उपलब्ध है, ताकि अगर कोई सरकारी अधिकारी लाभार्थी तक नहीं पहुंच पाए, तो वे खुद को पंजीकृत कर सकें…”
एक लाभार्थी ने कहा, “…मैं आभारी हूं कि मेरे घर के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है। कुछ दिनों में मेरा स्थायी घर बन जाएगा और मैं एक बेहतर जीवन जी सकूंगा। मैं विभाग, पंचायत और केंद्र सरकार का धन्यवाद करता हूं… यह योजना गरीबों के लिए बहुत अच्छी है… कई स्थायी मकान पहले ही बन चुके हैं…”
एक अन्य लाभार्थी ने कहा, “…पीएम मोदी की नई योजना ने हमारे लिए अच्छे बदलाव लाए हैं। आज हमारे पास अच्छी सुविधाएं हैं और मैं पीएम मोदी को इसके लिए धन्यवाद कहना चाहता हूं… कुछ घर पहले ही बन चुके हैं, कुछ का निर्माण शुरू होने वाला है और कुछ के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है। पीएम मोदी हर व्यक्ति की मदद करेंगे…”