राजस्थान हाईकोर्ट के 40वें मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस पंकज मित्तल, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

पंकज मित्तल राजस्थान हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बने हैं। केंद्र सरकार ने नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी की है। 28 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इनके नाम की सिफारिश भेजी थी।

पंकज मित्तल का जन्म 17 जून 1961 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था। इन्हें वकील कोटे से 7 जुलाई 2006 को एडिशनल जज बनाया गया। उसके बाद 2 जुलाई 2008 को परमानेंट जज बनाया गया। जस्टिस पंकज मित्तल 2021 तक इलाहाबाद हाईकोर्ट में रहे। उन्हें 4 जनवरी 2021 को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट चीफ जस्टिस बनाया गया, अब वो 16 जून 2023 तक राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रहेंगे।

राजस्थान हाई कोर्ट चीफ जस्टिस के रूप में उनका करीब आठ महीने का कार्यकाल रहेगा। राजस्थान हाईकोर्ट में कार्यवाहक न्यायाधीश के रूप में एमएम श्रीवास्तव कार्य कर रहे हैं। चीफ जस्टिस एसएस शिंदे के रिटायरमेंट के बाद से ही राजस्थान हाई कोर्ट में कार्यवाहक न्यायाधीश के रूप में एमएम श्रीवास्तव कार्य कर रहे हैं।

ऐसे में सीजेआई यूयू ललित की अध्यक्षता में कॉलेजियम की बैठक में देश के तीन हाईकोर्ट में नए मुख्य न्यायाधीश और दो हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों के तबादले की सिफारिश की गई थी। इनमें पंकज मित्तल का भी नाम शामिल था।

Web sitesi için Hava Tahmini widget