नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस ने मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि एल्डिको चौराहे के पास चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान बाइक संदिग्ध को रुकने का इशारा किया गया। वह रूका नहीं। पुलिस को शक हुआ तो बाइक सवार व्यक्ति का 600 मीटर तक पीछा किया गया। बाइक सवार सर्विस रोड नोएडा -ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर जेपी फ्लाई ओवर की ओर भागने लगा। रास्ते में एटीएस तिराहे पर लगी चेकिंग टीम ने आगे से आकर बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया।
बाइक सवार बदमाश पुलिस को देखकर बाइक पीछे की ओर मोड़ने लगा। जिससे बाइक सड़क के एक किनारे पर गिर गई। बाइक सवार ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस बल द्वारा जवाबी कार्यवाही की गई। गोली संदिग्ध के पैर में लगी। बदमाश की पहचान जितेन्द्र पुत्र रामनरेश मूल निवासी रनिया मऊ, हरदोई के रूप में हुई। उसकी उम्र 35 साल है।
पुलिस के अनुसार, बदमाशों के पास से 01 तमंचा .315 बोर व नाल में फंसा 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट व नकद 2600 रुपए बरामद हुए है।