उत्तर प्रदेश : माफी मांगता रहा नाबालिग फिर भी क्यों सिपाही ने 10वीं के छात्र पर तानी पिस्टल

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां चकर नगर थाना क्षेत्र के कुंदेला गांव में एक पुलिसकर्मी द्वारा 10वीं के छात्र पर पिस्टल तानने और गाली-गलौच करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सिपाही, जो डायल 112 पर तैनात है, छात्र पर पिस्टल ताने हुए दिख रहा है। बताया जा रहा है कि छात्र ने गलती से उसे एनसीसी कैडेट समझ लिया था, जिससे सिपाही नाराज हो गया।

 

वीडियो में देखा जा रहा है कि छात्र हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है, लेकिन सिपाही ने उसकी एक न सुनी। मौके पर मौजूद दूसरे पुलिसकर्मी ने भी सिपाही का साथ दिया। भीड़ जमा होने पर दोनों सिपाही छात्रों को थाने ले गए। वहीं घटना के बाद, ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर इसका विरोध किया। थानेदार राजेन्द्र विक्रम सिंह मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत करवाया। बाद में उन्होंने बच्चों को थाने लाकर पूछताछ की। मामले की जांच के बाद, इंस्पेक्टर ने सिपाही की गलती मानी और पीड़ित छात्र से लिखित में प्रार्थना पत्र लिया।

 

मामले में छात्र हिमांशु त्रिपाठी का कहना है कि उसने माफी मांगी और कहा कि यह गलतफहमी थी, लेकिन सिपाही वरुण ने उसकी एक न सुनी। पिस्टल तानने के बाद उसने मारपीट भी की। वहां मौजूद दूसरे सिपाही लोकेंद्र सिंह ने भी उसे रोकने की बजाय वरुण की मदद की। घटना को देख आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।

 

उधर, मामले में क्षेत्राधिकारी प्रेमकुमार थापा का कहना है कि आरोपी सिपाही वरुण कुमार के खिलाफ रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है, और उनके निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही है।

29 Mar
68°F
30 Mar
67°F
31 Mar
58°F
1 Apr
52°F
2 Apr
73°F
3 Apr
75°F
4 Apr
68°F
29 Mar
68°F
30 Mar
67°F
31 Mar
58°F
1 Apr
52°F
2 Apr
73°F
3 Apr
75°F
4 Apr
68°F
Weather Data Source: weather in Kentucky
Light
Dark