गाजियाबाद : सुपरवाइजर की मौत से गुस्साएं कर्मचारियों ने चौकी पर शव रखकर किया हंगामा

गाजियाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सीकरी खुर्द ​​मार्ग पर डंपर की टक्कर से बाइक सवार सुपरवाइजर राजेन्द्र कुमार की मौत ​हो जाने से हड़कंप मच गया है। इस घटना से गुस्साए साथी कर्मचारियों ने शव महामाया चौकी पर रखकर हंगामा किया तो चौकी पहुंचे एसीपी मोदीनगर ने उन्हे कार्रवाई का भरोसा देकर मामला शांत कराया।

 

 

मूलरूप से जनपद मुजफ्फरनगर ​के गांव कुटबा निवासी 38 वर्षीय राजेन्द्र कुमार पत्नी प्रीति और पुत्र प्रिंस व ​शिवांश के साथ तिबड़ा मार्ग पर किराए के मकान में रहते थे। वह बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सीकरी खुर्द मार्ग पर वो रेलवे फाटक के पास पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने किसी वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में राजेन्द्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी कर्मचारी उन्हें उपचार के लिए नगर के ​एक निजी अस्पताल ले गए, वहां से गंभीर हालत के चलते राजेन्द्र कुमार को मेरठ रेफर कर दिया गया। रास्ते में राजेन्द्र कुमार की मौत हो गई।

 

 

मुआवजे की मांग

 

राजेन्द्र की मौत की सूचना से साथी कर्मचारियों में आक्रोश में आ गए। करीब सौ से अ​धिक कर्मचारी एकत्रित होकर महामाया देवी चौकी पहुंचे और आरोपी चालक व मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयाय किया, मगर वह अपनी मांग पर अड़े रहे।

 

 

फिलहाल, पुलिस ने डपंर को कब्जे में ले लिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget