उत्तर प्रदेश : तेज बुखार से दारोगा की मौत, विभाग में दौड़ी शोक की लहर

बदायूं जिले में तैनात दारोगा विनोद द्विवेदी की तेज बुखार के चलते लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जानें से विभाग में हड़कंप मच गया है। सदर कोतवाली क्षेत्र की सरकारीगंज पुलिस चौकी पर बतौर इंचार्ज तैनात एसआई विनोद द्विवेदी मूल रूप से लखनऊ के इंदिरानगर के रहने वाले थे।

 

जानकारी के अनुसार, 24 अक्टूबर को उन्हें अचानक तेज बुखार के साथ कमजोरी महसूस होने लगी, और उनका बीपी तेजी से कम होने लगा। साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत बदायूं के जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ थोड़ी राहत मिली। दरोगा ने अपने परिवार को स्थिति से अवगत कराया। जिसके बाद परिजन उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां भी उनकी तबीयत में कोई खास सुधार नहीं हुआ। परिजनों ने स्थिति बिगड़ती देख एंबुलेंस से लखनऊ ले जाने का निर्णय लिया। लखनऊ के निजी अस्पताल में दरोगा का इलाज शुरू किया गया, लेकिन इलाज के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और उन्होंने रविवार को दम तोड़ दिया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget