बांदा : हैवी वेट पोकलैंड मशीनों से दिन रात चल रहा अवैध खनन, जिलाधिकारी को गुमराह कर खनन जारी

पैलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत खप्टिहाकला में गाटा संख्या 356 /1 खदान संचालकों द्वारा खनिज नियमावली की अनदेखी कर केन नदी के पानी के समीप छन्ना लगाकर , खदान परिसर में बिना सीसी कैमरे, व बिना सीमांकन के जमकर मोरंग भरे ओवरलोड ट्रक हैवी पोकलैंड मशीनों के माध्यम से ट्रकों में भरकर मोरम निकाली जा रही है।

 

 

356/1 खदान परिसर में खनन स्थल पर ना तो कोई सीसी कैमरा लगा है और ना ही कोई सीमांकन तहसील प्रशासन द्वारा किया गया है ऐसे में खदान के ठेकेदारों द्वारा दबंगई के दम पर केन खप्टिहाकला खदान में खनिज नियमावली को दरकिनार करते हुए बिना सीमांकन बिना सीसी कैमरे के साथ-साथ केन नदी के पानी से हैवी पोकलैंड मशीनों के द्वारा जमकर अवैध खनन मोरम निकालने के बाद ओवरलोड ट्रैकों की निकासी की जा रही है जमकर ओवरलोडिंग कर मोरम की ट्रैकों से निकासी कराई जा रही है। आखिर जिम्मेदार इस ओर कब देंगे ध्यान और कब करेंगे कार्यवाही।

Web sitesi için Hava Tahmini widget