उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर अधिकारियों को काम करने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर बांदा के मरौली खंड संख्या 1 में जमकर अवैध खनन हो रहा है। आरोप है कि दर्जनों हैवीवेट पोकलैंड मशीनों से दिन-रात नदी में खनन किया जा रहा है। जो गंभीर चिंता का विषय है।
आपको बता दें कि ये पूरा मामला मठौंध थाना अंतर्गत मरौली खदान खंड संख्या 1 का है। जहां केन नदी का सीना छलनी करने के लिए हैवी पोकलैंड मशीनों को उतारकर एनजीटी की सख्त गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जो हैवीवेट पोकलैंड मशीनों से खनन को प्रतिबंधित करती हैं। इसके अलावा, शाम के समय खनन कार्य करने पर भी रोक है। लेकिन इन सब नियमों के बावजूद माफिया सक्रिय है।
गौरतलब है कि हाल ही में जिला अधिकारी बांदा के आदेश पर खदान पर कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया गया था। जुर्माना के बावजूद भी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध खनन किया जा रहा है।