नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां फेज-1 थाने में थाना इंचार्ज के पद पर तैनात रहे निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे के खिलाफ हेड मोहर्रिर ने मुकदमा दर्ज कराया है। उन पर वायरलेस हैंडसेट वापस न करने का आरोप है। वह वर्तमान में फेज-3 थाने के प्रभारी निरीक्षक हैं।
एफआईआर में क्या बताया
फेज-1 थाने में हेड मोहर्रिर के पद पर तैनात सुंदर सिंह ने दर्ज कराई FIR में बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान निरीक्षक ध्रुव भूषण फेज-1 थाने के थाना इंचार्ज थे। 25 अप्रैल को वायरलेस हैंड सेट कैनवट, एक डस्ट कवर, एक बैल्ट क्लिप, एक हैलीकल एंटीना, एक बैटरी और एक चार्जर तत्कालीन थाना इंचार्ज को सुपुर्द किया गया था। 21 जून को उनका तबादला सेक्टर-24 थाने में हो गया। उस समय वह वायरलेस हैंड सेट वापस नहीं किया। आरोप है कि 24 और 25 जून को सुंदर सिंह थाना सेक्टर-24 पर वायरलेस हैंड सेट लेने गए तो व्यस्तता की बात कहकर टरका दिया।