उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि किस तरह से ढाबे में थूककर रोटी बनाई जा रही है। रोटी बना रहा युवक पहले रोटी पर थूकता है, जिसके बाद तंदूर में रोटी को डाल देता है। वहां मौजूद किसी शख्स ने दूर से यह वीडियो बनाया है। जो अब सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने होटल को सीज कर दिया। वहीं इसके बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि ये पूरा मामला रामपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सुढ़ियामऊ का है। यहां हाफिज जी होटल है। वायरल वीडियो में एक शख्स तंदूर के पास रोटी बनाते दिखाई दे रहा है। रोटी बनाने वाला युवक रोटी पर थूकते हुए दिख रहा है।शख्स पहले रोटी को हाथों से फैलाता है। फिर चुपके से उस पर थूक कर तंदूर में डालता है। किसी ने दूर से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद इरशाद बाराबंकी में फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नबीनगर मोहल्ले का निवासी है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
मामले में जानकारी देते हुए बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने उस होटल को बंद करा दिया है और पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की बात कर रही है। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद इरशाद को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।