BRICS Summit 2024 : कजान में किन-किन देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात करेंगे PM मोदी ?

ब्रिक्स समिट 2024 में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस पहुंच चुके है। जहां अब वह सबसे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी की पुतिन से दोपहर 3.30 बजे के आसपास मुलाकात हो सकती है। जिसके बाद वह ब्रिक्स के कई सदस्य देशों के प्रमुखों से भी मुलाकात कर सकते है।

 

चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात की संभावना ?

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस में तीन संभावित द्विपक्षीय वार्ता के बारे में जानकारी सामने निकलकर आ रही है। जिसमें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का नाम भी शामिल है। चर्चा है कि पीएम मोदी आज सबसे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर चीन और ईरान के राष्ट्राध्यक्ष से भी मुलाकात करेंगे।

 

 

इस वक्त शुरू होगा ब्रिक्स शिखर सम्मेलन

 

 

 

 

 

रूस की सरकारी मीडिया TASS की मानें तो 16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन शाम को सभी नेताओं के लिए मैत्रीपूर्ण रात्रिभोज के साथ शुरू होगा। आज रूसी राष्ट्रपति भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से बातचीत करेंगे। सभी नेताओं के बीच विभिन्न विषयों पर चर्चा होने की आशंका है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget