लखनऊ पुलिस का सिपाही इन दिनों लोगों की जमकर तारीफें लूट रहे हैं। क्योंकि सिपाही की तत्परता से एक व्यक्ति की जान बच गई। ये घटना बीते दिन सोमवार की है। दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ की फ्लीट गुजरने का अलर्ट जारी हो चुका था। इसी बीच शीश महल के पास एक व्यक्ति की बाइक स्लिप हो गई और वह डिवाइडर से टकरा गया।
सड़क किनारे सीएम की सुरक्षा में लगे सिपाही ने जब एक्सीडेंट देखा तो दौड़कर घायल के पास पहुंचा। उसकी हालत देखकर सिपाही ने ट्रेनिंग में मिली सीख से CPR दी और घायल की सांसें लौट आईं।
सिपाही सूरज ने बताया कि घायल अजय की सांस रुकने लगी थी। नब्ज तो बिल्कुल भी नहीं चल रही थी। ट्रेनिंग की वजह से मैंने पहले गले से चेक किया तो नब्ज आ नहीं रही थी। मैंने CPR देना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे हल्की सांस आने लगी। जब वे थोड़ा सा हरकत में आए तो उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर ईसीजी कराई गई, उसमें भी हार्ट बीट रुकने की बात सामने आई। सूरज कहते हैं कि किसी की जान बचती है तो हमें अच्छा महसूस होता है।