आज यानी मंगलवार 22 अक्टूबर को ब्रिक्स सम्मिट 2024 की शुरुआत होने जा रही है। जो रशिया के कज़ान शहर में होगी। बता दें इस समिट की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जाएगी जो भारत के हर एक नागरिक के लिए बहुत बड़ी बात है। ब्रिक्स सम्मिट में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी सुबह सात बजे नई दिल्ली से रवाना हो चुके है। जहां वो रूस के कजान शहर पहुंचने के दो घंटे बाद ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
आपको बता दें यह पांच महीनों के भीतर दोनों नेताओं की दूसरी मुलाकात होगी। इस समिट को कवर करने के लिए जनहित टाइम्स को भी आमंत्रित किया गया है। जिसको लेकर जनहित टाइम्स की टीम एक दिन पहले वहां पहुंची और तैयारी का जायजा लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब कजान पहुंचेंगे तो सबसे पहले वो भारतीय मूल के लोगों से मिलेगे और कजान एयरपोर्ट से सीधा Hotel korston जाएंगे। जहां पर उनके स्वागत में महात्मा गांधी के जीवन काल की पूरी कहानी उन्हें तस्वीरों के रूप में देखने को मिलेगी। साथ ही यहां पर उनके स्वागत में बेहतरीन कलाकारों द्वारा बहुत ही शानदार प्रस्तुति की भी पेशकश की जाएगी।
आपको बता दें ब्रिक्स समिट 2024 में इस बार 32 से भी ज्यादा देश के अध्यक्ष और Delegates शिरकत करने वाले हैं जो कि अपने आप में एक बहुत ही बड़ी चीज साबित होने वाली है। क्योंकि जहां एक तरफ पूरी दुनिया की मीडिया युद्ध और वर्ल्ड वॉर 3 जैसी बातें करने में और टीआरपी बटोरने में लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ खुद युद्ध में उलझा हुआ रशिया जैसा देश अपने देश में इतने देश के लोगों की मेजबानी कर रहा है।
बात अगर ब्रिक्स की करें तो इसकी स्थापना सितंबर 2006 में हुई थी। जिसमें मूल रूप से ब्राजील रूस भारत और चीन शामिल थे। सितंबर 2010 में दक्षिण अफ्रीका को पूर्ण सदस्य के रूप में स्वीकार किए जाने के बाद इसका नाम बदलकर ‘ब्रिक्स’ कर दिया गया। ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के साथ ब्रिक्स वैश्विक अर्थव्यवस्था के एक चौथाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करता है और यह वर्षों से वैश्विक आर्थिक विकास का एक प्रमुख प्रेरक रहा है। BRICS समिट अभी तक 15 बार हो चुकी है। BRICS समिट 2009 में BRIC देशों की पहली समिट हुई थी। इसका आयोजन रूस में हुआ था।
इसके बाद 2010 में साउथ अफ्रीका के शामिल होने के बाद इसका नाम बदलकर BRICS हो गया। अब तक 15 बार BRICS समिट हो चुकी है। इस बार 16वीं समिट हो रही है। रूस अब तक तीन बार BRICS समिट की मेजबानी कर चुका है। यह चौथा मौका होगा जब पुतिन BRICS की अध्यक्षता करेंगे।