प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर पहुंचे और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम मोदी ने वाराणसी में आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल का लोकार्पण किया, जो न केवल वाराणसी बल्कि आस-पास के जिलों के लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
पीएम मोदी ने बाबतपुर एयरपोर्ट के विस्तार और नए टर्मिनल भवन का भी शिलान्यास किया। एयरपोर्ट के इस विस्तार पर करीब 2870 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जो वाराणसी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
पीएम मोदी ने अपने इस दौरे में वाराणसी सहित 5 राज्यों को 6611.18 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं की सौगात दी। ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, धर्म, पर्यटन, रोजगार, आवास और विमानन क्षेत्र से संबंधित हैं।
ये है प्रमुख परियोजनाएं
नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस: सिगरा स्टेडियम में 216.29 करोड़ रुपये की लागत से।
पर्यटन पुनर्विकास कार्य: सारनाथ में 90.20 करोड़ रुपये से।
छात्रावास निर्माण: सीपेट परिसर में 13.78 करोड़ रुपये की लागत से।
लालपुर स्टेडियम में छात्रावास व पवेलियन: 12.99 करोड़ रुपये की लागत से।
पार्कों का सौंदर्यीकरण: वाराणसी के 20 पार्कों में 7.85 करोड़ रुपये की लागत से।
हाई-टेक लैब्स: आईटीआई चौकाघाट और करौंदी में 7.08 करोड़ रुपये की लागत से।