उत्तर प्रदेश : सादे कपड़ों में व्यापारी के घर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने वसूले 50 हजार, टॉर्चर कर कही ये बात…

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर में कस्बा चौकी इंचार्ज और सब इंस्पेक्टर पर मोमबत्ती व्यापारी से 50 हजार रुपए वसूली करने का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने 20 हजार ऑनलाइन और तीस हजार रुपए नगद वसूले हैं। चौकी से वापस लौटने पर व्यापारी ने मामले की शिकायत उप्र आदर्श व्यापार मंडल पूर्वी से की, तो व्यापार मंडल ने अधिकारियों से शिकायत की है। जिसके बाद घाटमपुर एसीपी ने मामले की जांच शुरू की है।

 

 

व्यापर मंडल ने का कहना है कि रविवार शाम सादे कपड़ों में दो पुलिसकर्मी व्यापारी के घर पर पहुंचे और उसकी गैर मौजूदगी में घर का वीडियो बनाने लगे। जिसके बाद पुलिस कर्मी फिर उसे चौकी ले गए। आरोप है कि यहां टार्चर करने के बाद व्यापारी से 50 हजार की वसूली की गई। घाटमपुर में व्यापारी उदय प्रकाश साहू ने व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष महेश वर्मा को फोनकर घटना की जानकारी दी थी। व्यापारी ने बताया कि जब उसे चौकी में परेशान करने के साथ वसूली की जा रही थी, तो एक सभासद भी वहां मौजूद था।​​​​​​​

 

 

वहीं दूसरी तरफ मामले में घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह का कहना है कि कस्बा चौकी इंचार्ज समेत दो पुलिसकर्मियों पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। मामले में सभासद की भूमिका संदिग्ध है। जांच में जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget