झुंझुनूं : तलवारबाजी में सुनील ने जीता गोल्ड:36वीं नेशनल प्रतियोगिता में मिला मेडल; राष्ट्रीय स्तर पर जीत चुके 5 स्वर्ण

झुंझुनूं : झुंझुनूं के सुनील जाखड़ 36वीं नेशनल चैम्पियनशिप में तलवारबाजी में गोल्ड मेडल जीता है। गांव सुनारी निवासी सुनील जाखड़ दोहा कतर में हुए फेंसिंग वर्ल्ड कप में वे हिस्सा ले चुके है। बेटे के गोल्ड मैडल प्राप्त करने पर परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।

सुनील जाखड़ इससे पहले नेशनल चैम्पियनशिप में पांच गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। फिलहाल वह भारतीय सेना की राजपूताना राइफल में तैनात हैं। सुनील ने बताया कि वह 12 साल से तलवारबाजी कर रहे हैं। इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में खेलने के लिए उन्होंने पुणे स्थित आर्मी स्पोट्‌र्स इंस्टीट्यूट में प्रैक्टिस की है।

12 साल पहले देखी थी तलवारबाजी, खुद सीखने की ठानी
सुनील कुमार का तलवारबाजी करने का किस्सा भी बहुत रोचक है। उन्होंने बताया कि करीब 12-13 साल पहले जयपुर में तलवारबाजी की प्रतियोगिता देखी थी। इसके बाद उनके मन में भी तलवारबाजी की इच्छा हुई। इसके बाद सुनील जाखड़ ने आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे में कोच से मिलकर तलवारबाजी सीखना शुरू किया। धीरे-धीरे छोटी-छोटी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। सिलसिला आगे बढ़ता गया। कई प्रतियोगिताओं में पदक जीते। फिर भारत के लिए खेलने का मौका भी मिला।

20 से अधिक पदक जीते
सुनील का बचपन से ही खेलों में रुझान था। स्कूली दिनों में वॉलीबॉल खेलते थे, लेकिन फेंसिंग के खेल ने उन्हें पहचान दिलाई। वह देश के लिए साउथ एशियन गेम्स सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अब तक 20 से अधिक पदक जीत चुके हैं।

इसमें साउथ एशियन गेम्स में 2 गोल्ड, आर्मी बनाम श्रीलंका, नेशनल गेम्स केरल, सीनियर फेंसिंग प्रतियोगिता नासिक, सीनियर नेशनल प्रतियोगिता पुणे, फेडरेशन कप पटियाला, नेशनल तलवारबाजी प्रतियोगिता रायपुर, नेशनल प्रतियोगिता सोलापुर में स्वर्ण पदक एवं सीनियर तलवारबाजी प्रतियोगिता रायपुर, सीनियर नेशनल प्रतियोगिता जम्मू, आर्मी बनाम श्रीलंका, सीनियर तलवारबाजी प्रतियोगिता में रजत पदक सहित थाईलैंड ओपन तलवारबाजी प्रतियोगिता बैंकॉक में भी कांस्य पदक हासिल कर चुके हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget