दिल्ली : रामलीला में ‘कुम्भकरण’ का किरदार निभा रहे शख़्स की हार्ट अटैक से मौत

दिल्ली में रामलीला कार्यक्रम के दौरान कुम्भकरण का रोल निभाने वाले शख़्स की सीने में दर्द हो जाने के कारण मौत हो गई है। जिन्हें तत्काल ही अस्पाल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उनको मृत्यु घोषित कर दिया। ये घटना दिल्ली के चिराग दिल्ली इलाक़े में 12 अक्टूबर की है। जहां रामलीला का कार्यक्रम चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस कार्यक्रम में पश्चिम विहार के रहने वाले 60 साल के विक्रम तनेजा रावण के भाई कुम्भकरण का किरदार निभा रहे थे। इसी बीच करीब 11 बजे उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। आनन-फानन में उन्हें तुरंत आकाश अस्पताल ले जाया गया। फिर वहां से विक्रम तनेजा को PSRI अस्पताल रेफ़र कर दिया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

 

ऐसा बताया जा रहा है कि विक्रम तनेजा की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। मामले में एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget