उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के तुलसी घाट पर सुबह-सुबह बड़ा हादसा टल गया। गंगा में स्नान कर रहे पति-पत्नी अचानक नदी में डूबने लगे। लेकिन वहां मौजूद जल पुलिस के कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए गंगा में छलांग लगा दी और दोनों को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार, दोनों लखनऊ से बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने आए थे और तुलसी घाट स्नान करने पहुंचे थे। मौके पर मौजूद जल पुलिसकर्मी राम जी सनी और मनोज साहू ने बताया कि हम लोग की ड्यूटी वाराणसी के अस्सी घाट से तुलसी घाट तक लगी थी। हम लोग भ्रमण कर रहे थे।
इस दौरान हमारी नजर लखनऊ से काशी भ्रमण पर आये लखनऊ निवासी मोहित तिवारी और उनकी पत्नी नेहा पर पड़ी। दोनों स्नान करते-करते गहरे पानी में चले गए। इस दौरान उनका पैर फिसला और वह लोग डूबने लगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण घाट पर काफी सिल्ट जमा है। गंगा का जलस्तर काफी दूर चला गया है। जिसकी वजह से आने वाले पर्यटकों को स्नान करने में काफी दिक्कतें हो रही है। साथियों ने गहराई का भी पता नहीं चल रहा है।