नोएडा में यूपी पुलिस के एक कांस्टेबल ने सरकारी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली है। तत्काल ही कांस्टेबल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कांस्टेबल की तैनाती रबूपुरा थाने में थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुसाइड से पहले कांस्टेबल ने अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात की थी।
मामले में पुलिस की मानें तो वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान कांस्टेबल का पत्नी से किसी बात पर बहस हुई थी। इसके बाद मोहम्मदपुर के पास थाने की जीप में कांस्टेबल ने सरकारी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली।
घटना को लेकर एक अधिकारी का कहना है कि कांस्टेबल कई दिनों से घरेलू विवाद की वजह से तनाव में चल रहा था। मृतक कांस्टेबल का नाम अंकुर राठी था जिसकी उम्र 28 साल थी। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह का कहना है कि अंकुर राठी थाना प्रभारी की जीप में तेल डलवाने के लिए मोहम्मदपुर गया था। उसने पत्नी से वीडियो कॉल पर बात की। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। फिर अंकुर राठी ने खुद को गोली मार ली।