खेतड़ीनगर में महिला समाज के तत्वावधान में शुक्रवार को कॉपर क्लब में डांडिया-गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी कार्यपालक निदेशक श्री कुमार, विशिष्ट अतिथि डा. आनंद, डा. रेखा चौहान थे, जबकि अध्यक्षता महिला समाज अध्यक्ष सुमा नायर ने की। दुर्गा माता के दरबार में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि श्री कुमार ने कहा कि महिला समाज महिलाओं को अधिकारों की जानकारी को लेकर महत्वपूर्ण काम कर रहा है। वहीं इसके द्वारा किए जाएं वाले आयोजन समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं। महिला समाज सामाजिक क्षेत्र में अनेक कार्य कर रहा है, जिससे महिलाओं के आत्मविश्वास को बढ़ावा मिलता है। आज के समय में महिला व पुरुष में कोई फर्क नहीं है। महिलाएं भी पुरुषों के बराबर कंधे से कंधा मिलाकर अपना कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में महिला समाज द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव में महिलाओं व पुरुषों ने जमकर गरबा, डांडिया नृत्य किया साथ ही बास्केट बॉल कपल प्रतियोगिता भी खेली गई। निर्णायक कमेटी की ओर से प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सरीता बॉयल ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया तथा कार्यक्रम का संचालन संपा कुंडू ने किया।
इस मौके पर रिता भट्ट, नितु कटियाल, गुना सिमाचलम, वंदना गारकेर, अर्चना मल्लिक, डॉ. राजबाला, डॉ. दिपिका खुराना, गोपा गुहा, कृष्णा, गीता अग्रवाल, सोनल भंडारी, मीता श्रीवास्तव, निशी किशोर, संजू डांढेल, निशा सैनी, शिखा, एस गुहा, के सीमावलम, यूबी भट्ट, मयूक चटर्जी, सुमन कुमार, वनेंदु भंडारी, डॉ. विकाश खुराना, डॉ. रणवीर, डॉ. किशन लाल, राजा आशिष, भुपेश बंबोरिया, राजेश डांढेल आदि ने गरबा महोत्सव में भाग लिया।