वीडियो मे आपने देखा किस तरह से सड़क पर जा रही कार.. सड़क में किसी खामी के चलते.. आचानक से हवा में उछल जाती है… अब सवाल ये है कि आचानक क्या हो.. जो ये कार कुछ देर तक हवा में उछती रही.. तो जवाब ये है कि इस रोड़ पर सड़क की balancing खराब है… ये आम सड़क होती तो इस समझ आता लेकिन ये दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे.. जिस एक्सप्रेस से ये वीडियो वायरल हुआ है वो.. राजस्थान के अलवर का इलाका है… ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.. केंद्रीय सड़क परिवहन और.. राजमार्ग मंत्रालय Nitin Gadkari ने एक्शन लिया और मामले में.. इंजीनियर को बर्खास्त कर.. ठेकेदार पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया दिया.. साथ ही.. साइट इंजीनियर को भी बर्खास्त कर दिया… मामले में जानकारी देते हुए NHAI यानी.. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने बताया कि.. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के.. निर्देश पर मामले की जांच की गई… ज़िम्मेदार अधिकारियों.. के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की गई है… वक़्त रहते खामियों को दूर नहीं किया गया.. इसके लिए ठेकेदार पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया… निर्माण कार्य की ठीक से देखभाल ना करने और लापरवाही के चलते.. अथॉरिटी इंजीनियर के.. टीम लीडर यानी.. देखें पूरा वीडियो…