हरियाणा : चुनाव से पहले BJP नेता अनिज विज ने चला दांव कहा- ‘मैं मुख्यमंत्री पद का करूंगा दावा…’

हरियाणा चुनाव के बीच बीजेपी के नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने सीएम पद का दावा करते हुए कहा है कि मैं सीएम पद का दावा करता हूं, आगे यह हाई कमान का फैसला होगा। पार्टी ने अनिल विज को अंबाला कैंट से उम्मीदवार बनाया है। हालांकि, बीजेपी का हरियाणा से सीएम चेहरा कौन होगा इस पर अभी पार्टी ने कुछ साफ नहीं किया है।

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर क्या बोले अनिल विज ?

अनिल विज ने कहा कि मैं हरियाणा में बीजेपी का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं, मैं 6 बार चुनाव लड़ चुका हूं, जीत चुका हूं और सातवीं बार मैं चुनाव लड़ रहा हूं, मैंने आज तक अपनी पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा है, लेकिन इस बार सारे हरियाणा प्रदेश की जनता के कहने पर मुझे बहुत लोग आकर मिल रहे हैं और आंबाला छावनी की जनता के कहने पर इस बार मैं अपनी वरिष्ठता के दम पर मुख्यमंत्री पद का दावा करूंगा, बनाना या न बनाना यह हाई कमान का काम है, लेकिन अगर मुझे बनाते हैं तो मैं हरियाणा की तकदीर बदल दूंगा, मैं हरियाणा की तस्वीर बदल दूंगा।

 

आपको बता दें कि हरियाणा की राजनीति में अनिल विज काफी बड़ा नाम है। जो हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री भी रहे है। वो कॉलेज के समय से ही राजनीति में सक्रिय हैं। यहीं नहीं अनिल विज 1970 में ABVP के महासचिव भी रहे। अनिल विज ने 1996 में हरियाणा से पहली बार अंबाला कैंट से निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इस जीत के बाद लगातार उन्होंने जीत का सहरा पहना।

Web sitesi için Hava Tahmini widget