नोएडा : मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

बंद पड़ी फैक्ट्री और मकानों से चोरी करने वाले गिरोह के साथ नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। इसमें एक बदमाश के गोली लगी। ये लोग चोरी किए गए सामान को बेचने निकले थे। इस दौरान मुठभेड़ हो गई। दरअसल, थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। कुलेसरा की तरफ से आ रही ईको कार को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन कार नहीं रुकी। जिस पर पुलिस टीम द्वारा शक होने पर करीब 1 किमी तक ईको कार का पीछा किया गया। बदमाशों ने मेन रोड से फूल मंडी सर्विस रोड की ओर भागने का प्रयास किया गया। जिस पर उनकी कार सर्विस रोड पर फंस गई। बदमाशों ने कार से उतर कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की।

 

पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की तो बदमाश पीता उर्फ पीताम्बर पुत्र फकीरचन्द के पैर में गोली लगी। वहीं कार में बैठे तीन और बदमाश भागने लगे। जिसमें दिनेश पुत्र लाखन सिंह, सद्दाम खान पुत्र जहिर खान और मोइनअली पुत्र शोहरोद्दीन अली को कोम्बिग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से घटनाओं में प्रयुक्त ईको कार बरामद की गई। इसके अलावा 15 जेक वाले लोहे के खम्भे, 3 लोहे की भारी-भारी प्लटे अलग-अलग साइज बरामद की गई। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि उनके द्वारा एनसीआर क्षेत्र में बंद पड़ी कंपनियों व मकानों में चोरी की घटनाओं का अंजाम दिया जाता था। चोरी के सामान को बेचने के लिये जा रहे थे। बदमाशों का अन्य आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget