महोबा : भैंस चराने गए किसान की तालाब में डूबकर मौत, 17 घंटों के बाद मिला वृद्ध का शव

बुन्देलखण्ड के महोबा जिले में भैंस चराने गए बुजुर्ग किसान की तालाब में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। बुजुर्ग किसान भैंस चराने जंगल में गया था तभी भैंस खेत में घुस गई जिसे बाहर निकालने के चक्कर में किसान तालाब में उतरा था और उसी में डूब कर उसकी मौत हो गई। किसान को तालाब से बाहर न निकलता देख स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों और पुलिस द्वारा रेस्क्यू किया गया लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल सका आज सुबह करीब 17 घंटे बाद उसका शव तालाब में उतराता मिलने से हड़कम्प मच गया पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

 

दरअसल, घटना कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के बड़ा तालाब की है जहां कस्बा के मोहल्ला नजर बाग निवासी 70 वर्षीय चरवाहा मूरत सिंह यादव भैंसों को चराने के लिए जंगल की तरफ ले गया था तभी खेतों में घुसी भैंस को बाहर निकालने के लिए मूरत सिंह तालाब में उतरा था जिसके बाद वह बाहर नहीं निकल सका। चरवाहे को तालाब में डूबता देख स्थानीय लोगों की सूचना पर परिजनों और कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया।

 

लेकिन घन्टों की कड़ी मशक्कत के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल सका देर रात अंधेरा और बारिश होने के चलते पुलिस द्वारा रेस्क्यू बंद करके सुबह फिर रेस्क्यू किया गया जिसके बाद उसका शव तालाब में उतराता हुआ मिलने से हड़कम्प मच गया वृद्ध की असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget