नोएडा में साइबर क्राइम पुलिस ने 84 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में दो खाता धारकों को गिरफ्तार किया है। इन्ही खाता धारकों के अकाउंट में ठगी का पैसा ट्रांसफर कराया था। इसके एवज में दोनों को 40-40 हजार रुपए मिले थे। दोनों आरोपियों की पहचान सुधीर कुमार पुत्र भवनाथ शुक्ला और लक्ष्य मेहरा उर्फ जानू पुत्र राजीव मेहरा को स्टेशन रोड, शनि मंदिर के पास, विजय नगर, गाजियाबाद के रुप में हुई है।
पुलिस ने दी ये जानकारी
मामले में जानकारी देते हुए एसीपी विवेक रंजन ने बताया कि 21 दिसंबर 2023 को पीड़ित निवासी सेक्टर-50 ने शिकायत दी कि उसके साथ स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर 84 लाख 50 हजार रुपए की ठगी हो गई। साइबर अपराधियों ने वॉट्सऐप से संपर्क किया और क्लाउड चेन वर्ड फाइनेंस लिमिटेड नामक पेज के माध्यम से ट्रेडिंग कराने लगे। कुछ दिनों तक उसे मुनाफा हुआ। मुनाफा देखकर ज्यादा पैसा लगा दिया।
एसीपी के अनुसार, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व तकनीकी साबूत की सहायता से उन खातों के असली मालिकों की जानकारी मिल सके। जिसमें ठगी की रकम ट्रांसफर की गई।
वहीं दूसरी तरफ पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उनके एक साथी रितिक निवासी विजय नगर ने उनको बताया था कि उसके पास पैसा कमाने की कुछ स्कीम है। जिसमें चाइना के यूजर को कुछ बैंक खाते देने होते है। वह गेमिंग व फर्जी इन्वेस्टमेंट के पैसों को उन खातों में प्राप्त करके एक बैंक खाते के 40,000 रुपए कमीशन देते है। काम होने के बाद बैंक खाते बन्द कर दिये जाते है। इसी काम के लिए दोनों ने रितिक द्वारा उदयपुर भी बुलाया गया था जहां अपने अन्य साथियों के साथ इस कार्य को अंजाम दिया गया। इस काम के लिए सुधीर के बैंक अकाउंट का प्रयोग भी किया गया। लक्ष्य मेहरा के मोबाइल फोन के इंटरनेट का प्रयोग भी किया गया था। इस काम के कमीशन के इनको 40-40 हजार रुपए मिलते थे।