देश भर में आज आरक्षण के मुद्दे को लेकर बवाल देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में भारत बंद में शामिल प्रदर्शनकारियों पर पटना में लाठी चार्ज के दौरान पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। आज बुधवार सुबह से ही पटना की सड़कों पर बंद समर्थक प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके कारण बेली रोड पर 3 घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा। इसके बाद पुलिस ने रुकनपुरा में प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ने का काम किया।
SDM को मारी लाठी
दरअसल, राजधानी पटना में डाकबंगला चौक पर जुटे बंद समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठीचार्ज के दौरान पटना के सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलीक खांडेकर भी पिट गए हैं। आपको बता दें कि बेली रोड पर रुकनपुरा के पास बंद समर्थक दोनों तरफ से सड़क को जाम कर दिए थे। कई एंबुलेंस भी जाम में घंटों फंसी रही। एंबुलेंस को निकालना और सड़क पर यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों और पुलिस में झड़प भी हुई। यहीं नहीं पुलिस पर पथराव भी किया गया। एक पुलिसकर्मी के सिर पर भी चोट आई है।