ग्रेटर नोएडा : पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया सेल्समैन से 2.5 लाख की लूट करने वाला आरोपी

ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है। जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 78 हजार रुपए, तमंचा, कारतूस और बाइक भी बरामद की है। ये वहीं बदमाश है जिन्होंने शराब के सेल्समैन से ढाई लाख रुपये लूट थे।

 

 

मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि थाना सूरजपुर की पुलिस टीम जैतपुर गोलचक्कर के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान 130 मीटर रोड से काले रंग की स्पलैंडर बाइक पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब रोकने का इशारा किया तो बदमाश फायरिंग कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा 1 के पास बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से हीरा उर्फ छोटे नाम का बदमाश घायल हो गया। जबकि अन्य 2 बदमाश को पुलिस ने कांबिंग के दौरान पकड़ लिया।

 

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल के अनुसार, 13 दिन पहले साकीपुर गांव में सेल्समैन की रेकी कर बदमाशों ने ढाई लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस की टीम लगातार बदमाशों की तलाश कर रही थी। शुक्रवार की रात पुलिस मुठभेड़ में बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी नितिन उर्फ मोगली ने सेल्समैन की रेकी की थी और हीरा उर्फ छोटे, फरमान और पंकज बैसला उर्फ बादशाह ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पंकज बैसला उर्फ बादशाह अभी वांछित है ,उसकी तलाश पुलिस कर रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget