उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में आज शनिवार को राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय ने कहा कि कार्यालयो में प्राइवेट कर्मचारी न रखें जाए तथा पॉच वर्ष से पुराने वादो का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किया जाए, तथाराजस्व विवादों एवं भूमि विवादों का युद्ध स्तर पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण हो।
न्यायालयों एवं विभिन्न आयोगों के पेंडिंग कार्य शीघ्र निस्तारित किए जाएं। उन्होंने कहा कि खतौनी ,खसरा ,वरासत ,अमल दरामद के पेंडिंग कार्यों को समयबद्ध ढंग से निस्तारित करें तथा सभी वरासत समय से दर्ज हो, उन्होने शतप्रतिशत राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि आय ,जाति ,निवास संबंधी प्रमाण पत्रों को समयबद्ध ढंग से बनाया जाए तथा आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन संदर्भ का नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए, इनके अंतर्गत प्राप्त होने वाली शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाएए शिकायतों के निस्तारण के पश्चात लाभार्थियों से फीडबैक भी लिया जाए, किसी भी दशा में शिकायत डिफाल्टर संदर्भ की श्रेणी में ना आने पाए । पेंशन से संबंधित प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाय तथा उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिकाओं में समयबद्ध प्रभावी पैरवी तथा शपथ पत्र दाखिल किया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे),समस्त एसडीएम व तहसीलदार, मौजूद रहे।