नोएडा : DLF मॉल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, DCP बोले- ‘ये मॉकड्रिल…’

नोएडा से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां DLF मॉल में बम मिलने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मॉल को खाली कराया है।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह लगभग 9.47 मिनट पर DLF प्रबंधन के मेल आईडी पर मेल आया है। इसमें मॉल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। हिडेन बोन्स 76 नाम की मेल आईडी से यह धमकी दी गई। जिसमें लिखा गया- हेल्लो, एक बम तुम्हारी बिल्डिंग में है। बिल्डिंग में मौजूद हर एक आदमी मारा जाएगा। कोई नहीं बचेगा। तुम मरने के लायक हो।

 

 

 

मेल में आगे लिखा गया- मैंने बिल्डिंग में बम इसलिए रखा है क्योंकि मैं अपनी जिंदगी से घृणा करता हूं। इस हमले के पीछे पेज और नोरा नाम के लोग हैं। पूरे मामले पर डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। हमने मॉकड्रिल किया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget