बलिया : प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों से मजदूरी कराते वीडियो वायरल, BSA ने दिए जांच के आदेश

बलिया के सरकारी प्राथमिक विद्यालयमें में मासूम छात्रों के भविष्य के साथ हो रहा है खिलवाड़। स्कूल में पढ़ने के बजाय छात्र और छात्राएं से मजदूरी कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। छात्र और छात्राएं इट और बालू ढोते नजर आ रहे है।यह पूरा मामला शिक्षा क्षेत्र रेवती के बिसौलिया प्राथमिक विद्यालय का है। पूरे मामले में BSA ने जांच के दिए आदेश कहा दोसी पाए जाने पर प्रिंसिपल के खिलाफ होगी शख्त कार्यवाई।

 

सोशल मीडिया पर मासूम छात्र और छात्राओं से मजदूरी कराते यह तस्वीरे बलिया के रेवती के प्राथमिक विद्यालय बिसौलिया की है जहाँ यह साफ देखा जा सकता है कि अपने वजन से भी भारी इट और बालू ढो रहे है इस मजदूरी में एक दो बच्चे नही बल्कि पूरे स्कूल के मासूम बच्चे मजदूरी कर रहे है। बच्चो के हाथों में किताबो की जगह बालू की बोरी पकड़ा दी गई है। फिलहाल पूरे मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए है और कहा जांच में दोसी पाए जाने पर प्रिंसिपल के खिलाफ शाक्त कार्यवाई होगी।

 

Report By : सत्येंद्र सिंह

Web sitesi için Hava Tahmini widget