गाजियाबाद : बांग्लादेशी बताकर झोपड़ियां तोड़ीं, लगाई आग, हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं का हंगामा

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने झुग्गी-झोपड़ियों पर हमला करते हुए वहां रहने वाले लोगों को बांग्लादेशी बताकर लाठी-डंडों से पीटा और उनकी झोपड़ियां तोड़कर तहस-नहस कर दी। यहीं नहीं झोपड़ियों में सामान में आग तक लगी दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र उर्फ पिंकी चौधरी का कहना है कि कविनगर क्षेत्र के एक मैदान में 12-15 झुग्गी-झोपड़ियां थीं। हमें काफी समय से इनपुट मिल रहा था कि इनमें रहने वाले लोग बांग्लादेशी हैं। हमने सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि बांग्लादेश में हिंदू परिवारों पर अत्याचार बंद हो। अल्टीमेटम के बावजूद बांग्लादेश में अत्याचार जारी रहा। इसके बाद हमारे कार्यकर्ताओं ने शनिवार दोपहर को मैदान पहुंचकर झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़ते हुए लोगों को खदेड़ दिया।

 

बापूधाम थाने में मुकदमा दर्ज

वहीं इस मामले में सब-इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी समेत 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मधुबन बापूधाम थाने में मुकदमा दर्ज किया है। FIR में दरोगा ने बताया है कि गुलधर रेलवे स्टेशन के पास फ्री होल्ड कॉलोनी के पीछे झुग्गी-झोपड़ी बनाकर लोग रहते हैं। पिंकी चौधरी और उसके साथियों ने बांग्लादेशी होने का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट की। 3-4 झोपड़ियों को तोड़ दिया। पुलिस ने उन्हें समझाया कि वो लोग बांग्लादेशी नहीं हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने।

Web sitesi için Hava Tahmini widget