पेरिस ओलंपिक 2024 में अल्जीरिया की महिला बॉक्सर ईमान खलीफा ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। बीते दिन शुक्रवार को ईमान खलीफा ने वुमेंस 66 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड जीता है। हालांकि महिला बॉक्सर पर जेंडर विवाद के चलते बायोलॉजिकल मेल होने का भी आरोप लगाया गया है। ईमान ने चीन की यांग लियू के खिलाफ फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल जीता।
दरअसल, ईमान खलीफा ने 16वें राउंड का मैच इटली की बॉक्सर एंजेला कैरिनी के खिलाफ खेला था। ईमान खलीफा के सामने इटली बॉक्सर ने कुछ सेकेंड में ही मुकाबला छोड़ दिया था और वह रिंग से बाहर चली गई थीं। जिसके बाद ईमान खलीफा ने फाइनल तक अपने सभी मैच एक तरफा जीते।
चैंपियनशिप से कर दिया गया था बाहर
गौरतलब है कि ईमान खलीफा को 2023 में हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप से बाहर कर दिया गया था। ईमान चैंपियनशिप में जेंडर एलिजिबिलिटी मानदंडो को पूरा करने में नाकाम साबित हुई थीं, जिसके चलते उन्हें बाहर होना पड़ा था।