उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में बीते दिन नाग पंचमी के पर्व पर श्रद्धा और उल्लास के साथ आकर्षक शोभायात्रा निकली गई। साथ ही मेला और दंगल के जगह -जगह आयोजन किए गए।
दरअसल, नाग पंचमी के चलते सुबह से ही शिवालयों मे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा आराधना की। साथ ही साँप के बिलों के निकट दूध भरे हुए कटोरे रख कर लोगों ने नाग देव की पूजा अर्चना की। गोरखगिरी स्थित नाग देव मंदिर मे इस अवसर पर विशेष पूजन अनुष्ठान का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या मे लोगों ने शिरकत की।
चौरसिया नव युवक कल्याण समिति द्वारा पान मंडी से नागदेव की परम्परागत शोभायात्रा निकाली। जिसमें सुसज्जित झांकिया जन आकर्षण का केंद्र रही। नगर भ्रमण के उपरान्त शोभायात्रा का समापन नाग मंदिर मे हुआ।