दिल्ली : सतयुग दर्शन संगीत कला द्वारा नि:शुल्क अंतरराज्यीय सांगीतिक प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

आज यानी गुरुवार को सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र द्वारा नि:शुल्क अंतरराज्यीय सांगीतिक प्रतियोगिता का प्रथम चरण जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित किया गयी। जिसमें सुनील अरोड़ा, सीईओ भवनीश मेटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, संगम दहिया, इंस्पेक्टर एस एच ओ सेक्टर 31फरीदाबाद, डॉ मनोज मित्तल ,मैनेजर ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर, चौधरी मुकेश सौरात, मैनेजर ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर, मनीष डंगवाल मैनेजिंग डायरेक्टर दून भारती स्कूल फरीदाबाद, डॉक्टर मानव शर्मा प्रिंसिपल, ज्ञानदीप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल फरीदाबाद, एकता रमन डायरेक्टर ऑफ़ एनसीआर इनफॉरमेशन संगठन अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

 

 

200 से भी अधिक विद्यार्थियों ने लिया भाग

डॉक्टर युवराज कुमार, अध्यक्ष डिपार्टमेंट ऑफ़ ऑर्थोपेडिक एंड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट अकॉर्ड हॉस्पिटल फरीदाबाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिसमें फरीदाबाद बल्ल्भगढ़ एवं पलवल के 15 विद्यालयों के 200 से भी अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता देशभक्ति एवं मानवीय मूल्यों पर आधारित गीतों पर रखी गई थी।

 

 

इस दौरान प्राचार्य दीपेंद्र कांत ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता 10 शहरों में आयोजित की जा रही है। जिसमें फरीदाबाद, दिल्ली, पानीपत, कुरुक्षेत्र, अंबाला, रेवाड़ी, रोहतक, गुरुग्राम, बरेली एवं मुरादाबाद शहर हिस्सा लेंगे। प्रत्येक शहर से जो स्कूल प्रथम स्थान हासिल करेंगे। उनके मध्य 16 अगस्त 2024 को सतयुग दर्शन सभागार में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु प्रथम स्थान हासिल करने वाले को 5100 रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3100 रुपए, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2100 रुपए दिए जाएंगे। इसी संदर्भ में आज प्रतियोगिता का प्रथम राउंड डायनेस्टी स्कूल फरीदाबाद के सभागार में रखा गया था।

 

 

जिसमें समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ‘डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर49’ ने द्वितीय स्थान ‘डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल’ और ‘डीएवी सेक्टर 37’ और तक्षशिला मॉडल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीँ गायन में ‘डीएवी सेक्टर 37’ स्कूल ने प्रथम स्थान ‘सेंट एंथोनी ‘और ‘डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 49’ ने द्वितीय स्थान और ‘तक्षशिला मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल’ और :अरावली इंटरनेशनल स्कूल’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

रंगोली में ‘रावल पब्लिक स्कूल सेक्टर 69’ स्कूल ने प्रथम स्थान ‘ एसआरएस इंटरनेशनल सेक्टर 87’ और ‘डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल ‘ने द्वितीय स्थान और ‘डीएवी सेक्टर 37’ और ‘ब्लू बर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सभी स्कूलों ने मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की। सभी वालंटियर व सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र के प्राचार्य दीपेंद्र कांत द्वारा सभी अतिथियों का अभिवादन किया गया। अंत में केंद्र व्यवस्थापक सोनिया नागपाल ने सभी स्कूलों से आए हुए अध्यापकों बच्चों और माननीय अतिथियों को इस समारोह में आने के लिए धन्यवाद किया। विद्यार्थियों के हित हेतु इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

 

 

इसके अलावा सभी सदस्य श्रीमती कंचन चोपड़ा, रेनू जुनेजा, कोमल मेहता, रितु बजाज, नेहा वडेरा, लीना मल्होत्रा, प्रेरणा महाजन नेहा नागपाल व सर्वेश नागपाल भी अलग-अलग कार्यभार संभालते हुए उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget