उत्तर प्रदेश के महोबा में आज गुरुवार को तिरंगा यात्रा को लेकर भाजपा कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के महामंत्री सहित भाजपा जिला अध्यक्ष और कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। बीजेपी ने शहीदों की याद में और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है। जिसकी तहत महापुरुषों को सम्मान ध्वजारोहण सहित उनकी प्रतिमाओं में माल्यार्पण आदि कार्यक्रमों का आयोजन होना है। जिसे लेकर भाजपा कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
दरअसल, हर घर तिरंगा, तिरंगा यात्रा को लेकर आज महोबा स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री संत विलास शिवहरे ने प्रेस वार्ता में पत्रकारो से वार्ता की। उन्होंने बताया कि 11, 12 व 13 अगस्त को प्रत्येक विधानसभा में तिरंगा यात्रा का आयोजन युवा मोर्चा के नेतृत्व में होगा, 12 एवं 14 अगस्त को महापुरुषों की प्रतिमा एवं स्मारकों के आसपास स्वच्छता का कार्यक्रम का आयोजन होना है। 13 व 14 अगस्त को महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजित होगा।