नोएडा : कैब चालक को पीटने और लूटने के आरोप में बड़ा एक्शन, SHO और चौकी प्रभारी हुए सस्पेंड, DCP भी हटाए गए

नोएडा में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने अपने दो साथियो के साथ मिलकर कैब चालक के साथ मारपीट करते हुए उसे रुपये लूट लिए। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने आरोपी एसआई ट्रेनी दरोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर उसके दो साथियों पर मुकदमा दर्ज कराया दिया। ट्रेनी दरोगा गिरफ्तार है जबकि उसके साथियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम बनाई गई है।

 

इतना ही नहीं घटना को छुपाने के आरोप में सेंट्रल नोएडा की डीसीपी को हटा दिया गया है। वहीं बिसरख थाने के प्रभारी और एक अन्य दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं आरोपी दारोगा के खिलाफ विभाग से बर्खास्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

 

ये था मामला

दरअसल, ये घटना 3 अगस्त की रात लगभग 1 बजे की है। बागपत निवासी राकेश तोमर दिल्ली में कैब चलाता है। राकेश का आरोप है कि वह दिल्ली से महिला सवारी को लेकर नोएडा की गौर सिटी छोड़ने पहुंचा था। इसी दौरान वहां ट्रेनी दरोगा अमित मिश्रा ने वर्दी का रौब दिखाते हुए उसे रोका और गाड़ी से उतार लिया। महिला सवारी को भी गाड़ी से जबरन उतारकर अपनी कार में बैठाने लगे। महिला ने कहा कि वह सवारी है और कैब बुक करके लाई है। तब महिला को छोड़ दिया। उसके बाद कैब ड्राइवर राकेश के साथ मारपीट की गई। उसका आरोप है कि दरोगा ने उसकी जेब में रखे 7000 रुपये भी लूट लिए।

 

कैब चालक ने इस मामले में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की गई। इसके बाद एसीपी बिसरख ने पूरे प्रकरण की जांच की और जांच में यह प्रकरण सही पाया गया। और पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई की।

Web sitesi için Hava Tahmini widget