बलिया : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएमओ को लगाई फटकार, बोला- ‘व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो…’

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बीते दिन रविवार को बलिया जिले में स्थित बांसडीह पीएचसी का निरीक्षण किया। उपमुख्यमंत्री ने रैन बसेरा में वार्ड में एक भी मरीज न देखकर आश्चर्य जताया। रैन बसेरा में बने वार्ड व वहां की व्यवस्था पर सीएमओ को कड़ी फटकार लगाते हुए वार्ड पूरी तरह से ठीक करने का निर्देश दिया। ओपीड़ी कक्ष के शौचालय में दवाइयां भरी देखकर डिप्टी सीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा क्यों कर रहें हैं? यदि स्टोर का अभाव है, तो नया भवन बनवा लीजिए। लेकिन जिस चीज को जिस काम के लिए बनाया गया है तो उसे उसी काम मे प्रयोग करने दिया जाए।

 

वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने टांके लगाने व अन्य तरह की सुविधाओं का अभाव होने की शिकायत पर डिप्टी सीएम ने सीएमओ को तत्काल अस्पताल में सुविधा को बहाल करने का निर्देश दिया। उन्होंने टीकाकरण कक्ष, आपरेशन कक्ष तथा प्रसव कक्ष को भी देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ को सुविधा में सुधार लाने का निर्देश दिया।

 

इस दौरान उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि किस जमीन पर कालेज बनेगा। इसका प्रस्ताव बनाकर शासन में आज ही प्रेसित कर दें, जिससे कल होने वाली बैठक में मेडिकल कालेज बनाने की ओर हम लोग आगे बढ़े। सीएमओ को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर जनपद के जिला अस्पताल के साथ ही सभी सीएचसी व पीएचसी की सभी व्यवस्थाओं को पूरी तरह से ठीक कर लें। मैं फिर बलिया आऊंगा तथा अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। यदि व्यवस्था में सुधार नहीं होगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में दवाओं की कोई कमी नहीं है। सीएमओ को निर्देश दिया है कि बलिया में स्टाफ की कमी को इंटरव्यू के माध्यम से भर लें जिससे मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं बेहतर हो सके।

 

इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विधायक केतकी सिंह, मेयर अशोक तिवारी, डीएम प्रवीण लक्षकार, सीएमएस, तहसीलदार निखिल शुक्ल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget