नोएडा : पुलिस का सराहनीय कार्य, चोरी के मामले में बदमाश गिरफ्तार, चुराते थे लग्जरी गाड़ियां

नोएडा की थाना सेक्टर 113 पुलिस ने एनसीआर में पहली बार पीसीआर पर लग्जरी कार चोरी करने वाले गिरोह के 3 आरोपियों से पूछताछ की। जिनकी निशानदेही पर चोरी की 5 और चार पहिया वाहन बरामद किए गए। साथ ही एक अन्य वाहन चोर को भी गिरफ्तार किया गया।

 

दरअसल, नोएडा पुलिस ने लगभग 10 दिन पहले लग्जरी वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिनके पास से 10 वाहन बरामद किए थे।

 

मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि न्यायालय से याचना कर पकड़े गए आरोपियों में खलील पुत्र सरीफ, सोनू पुत्र सुघड और मोनु कुमार पुत्र शिवलाल को पांच दिन की रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में एफएनजी रोड के पास स्थित बिसरख पुल के नीचे से 5 और चार पहिया वाहन बरामद किए गए। साथ ही अन्य शातिर वाहन चोर अन्नू उर्फ हेमराज को गिरफ्तार किया गया। आरोपी जनपद पटियाला पंजाब कार रहने वाला है।

 

रिमांड के लिए दी जाएगी याचिका

डीसीपी के अनुसार, इन आरोपियों की दोबारा से रिमांड के लिए कोर्ट में याचिका दी जाएगी। क्योंकि अब भी कई और लोग इस गिरोह में शामिल है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। अधिकांश कार दिल्ली, गाजियाबाद और अन्य प्रदेशों से चोरी की गई है वहां भी इनके नाम मुकदमे दर्ज है। इसलिए वहां की पुलिस भी रिमांड लेगी।

 

डीसीपी राम बदन ने बताया कि गिरोह के सदस्य हाइटेक तरीके से वाहनों की चोरी करते हैं। इनके पास की- प्रोग्रामिंग पैड होता है जिसे ये ऑनलाइन मंगवाते है। आरोपी की- प्रोग्रामिंग पैड का इस्तेमाल कर ईसीएम (इलेक्ट्रॉनिक कंटेंट मैनेजमेंट) मशीन को रिप्रोग्राम कर लेते हैं। इससे पूरी गाड़ी इनके नियंत्रण में आ जाती है। यह सब करने में आरोपियों को महज दस से 15 मिनट का समय लगता है। आरोपी अपने पास गाड़ियों का लॉक तोड़ने और नकली चाबी बनाने के उपकरण भी रखते हैं। चाबियों का गुच्छा भी इनके पास रहता है। इससे आरोपी आसानी से वाहनों की चोरी कर लेते हैं।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget