हापुड़ : कांग्रेस का BJP के खिलाफ बिजली कटौती पर धरना-प्रदर्शन, SDM को सौंपा ज्ञापन

हापुड़ में आज शनिवार को कांग्रेस ने दिल्ली रोड स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय पर बिजली कटौती के विरोध में धरना प्रदर्शन करने के बाद एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लंबे समय से बिजली की अघोषित कटौती हो रही है, जिससे किसानों, उद्योगपतियों, छात्रों और आम जनमानस को भारी दिक्कतें हो रही हैं।

 

 

 

शहर कांग्रेस अध्यक्ष के अनुसार, बिजली की कमी के कारण किसान ट्यूबवेल से फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं, कारखानों का उत्पादन कम हो रहा है, और छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। गोयल ने मांग की कि प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन बिजली की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करें, अन्यथा यह समस्याएं और गंभीर हो सकती हैं। यहीं नहीं अभिषेक गोयल ने राज्यपाल से भी अपील करते हुए कहा कि वे प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन को आवश्यक निर्देश दें। उन्होंने बीजेपी सरकार पर 24 घंटे बिजली देने का वादा करने का आरोप लगाया और कहा कि यह पूरी तरह से विफल हो चुकी है।

 

धरना प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के वक्त अमित सैनी, जकरिया मनसबी, पूर्व सभासद इरफान अहमद, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा, जितेंद्र अग्रवाल, यशपाल ढिलौर, सुरेंद्र सिंह, जावेद चौधरी, कुसुम लता, सुखपाल गौतम, अनूप कर्दम, सुमित कुमार और अन्य कांग्रेस नेता शामिल थे।

29 Mar
73°F
30 Mar
54°F
31 Mar
52°F
1 Apr
63°F
2 Apr
70°F
3 Apr
65°F
4 Apr
52°F
29 Mar
73°F
30 Mar
54°F
31 Mar
52°F
1 Apr
63°F
2 Apr
70°F
3 Apr
65°F
4 Apr
52°F
Light
Dark