उत्तर प्रदेश : काशी विश्वनाथ मंदिर से फर्जी दरोगा को इंस्पेक्टर ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में आज शनिवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में एक फर्जी दरोगा को इंस्पेक्टर चौक ने पकड़ लिया। जालौन निवासी अभय सिंह फर्जी दरोगा बनकर श्रद्धालुओं को दर्शन कराने पहुंचा था, इसी दौरान शक होने पर उसे हिरासत में लेकर चौक थाने लगाया गया। जिसके बाद पूछताछ कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद डीसीपी काशी गौरव बंसवाल चौक थाने पहुंचे और दरोगा से पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने बताया कि पहले भी वर्दी पहनकर कई जगह जा चुका है। वर्दी पहनकर लोगों पर धौंस जमाता हूं।

 

इस मामले में चौक इंस्पेक्टर विमल मिश्रा का कहना है कि आरोपी जालौन का निवासी अभय सिंह है और उससे पूछताछ जारी है। वह सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचा तो सुरक्षा कर्मियों को उसकी गतिविधियों से शक हुआ। सुरक्षा गेट पर तैनात दरोगा ने उसकी वर्दी को देखकर सवाल उठाया। गेट पर रोकते हुए तैनाती स्थल पूछा तो दरोगा ने जालौन बताया, वहीं थाना का नाम नहीं बताया। इसके बाद बैच और थाना का नाम पूछा जो वह नहीं बता सका। दरोगा को रोककर चौक इंस्पेक्टर को मामले की जानकारी दी। पुलिस टीम खाकी वर्दी में युवक को थाने ले गई।

 

डीसीपी काशी के अनुसार आरोपी मानसिक रूप से बीमार है, और ग्वालियर में इलाज चल जा रहा है। वह दर्शन करने के लिये दरोगा की वर्दी पहन कर लाइन में लगा था शक होने पर उसे पकड़ लिया गया।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget