मौदहा विकासखंड की एक पंचायत में चक रोड का बिना कार्य पूरा कराये भुगतान निकालने के संबंध में कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच की मांग की गई है।
मौदहा विकासखंड के करहिया गांव निवासी प्रदीप कुमार मिश्रा ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में बताया है कि प्रधान व सचिव द्वारा चकरोडों के बिना कार्य पूरा किये फर्जी भुगतान निकाले गए हैं। जिसकी शिकायत उसने बीडीओ, एसडीएम, जिलाधिकारी आदि को शपथ पत्र के साथ करके जांच की मांग की गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि संतोष विश्वकर्मा के खेत से अवध नरेश के खेत तक, संतोष वर्मा के खेत से रामकिशुन के खेत तक, गुरदहा रोड से हरिदास के खेत तक व बब्बू सिंह के खेत से करिया के खेत तक आधा अधूरा कार्य कराकर फर्जी तरीके से पूरा भुगतान निकाला गया है।
दरअसल, गांव के ही राजू व रामहेत के पास सीसी क्रॉस निर्माण का फर्जी ढंग से पैसा निकाला गया है। इसी तरह प्यारेलाल वर्मा के यहां से काली मां के मंदिर तक नाला खुदाई व साफ सफाई का फर्जी भुगतान किया गया है। शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री से जांच कर कर कार्यवाही करने की मांग की है।